हिंदू परिषद बजरंग दल का 56 वा स्थापना दिवस का कार्यक्रम मनाया गया
मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। मंडल मिस्र की नगरी मां नर्मदा धाम मंडलेश्वर में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन दिन में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का 56 वा स्थापना दिवस का कार्यक्रम मनाया गया नगर मण्डलेश्वर के मनोज जी केवट (गो रक्षा प्रमुख) को जी समाज सेवक के रूप में जाने जाते है उन्होंने हिंदू परिषद बजरंग दल का 56 वा स्थापना दिवस का कार्यक्रम अपने समस्त कार्यकर्ताओ के साथ मनाया और मनोज जी केवट ने जन्माष्टमी के अवसर पर समाज को यह संदेश दिया कि भगवान श्रीकृष्ण को हरि विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है. देश के सभी राज्यों में इस त्योहार को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. इस दिन बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी अपने आराध्य के जन्म की खुशी में दिन भर व्रत रखते हैं और कृष्ण की महिमा का गुणगान करते हैं. इस कार्यक्रम में मनोज जी केवट(जिला मंत्री),दीपक सिंह चौहान (प्रसार प्रचार मंत्री प्रखंड) और श्याम तंवर और समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments
Post a Comment