हत्या का फरार ईनामी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में


खरगोन । खरगोन में घटना दिनांक 18.09.2019 को मोहर्रम चल समारोह के दौरान डी.जे. साउण्ड सिस्टम बजाने के पुराने विवाद की बात को लेकर आरोपी मुजाहिद पिता मुब्बु व उसके अन्य साथीयो ने एकमत होकर मजरुह घायल असलम अनवर व मृतक मोहसीन को लोहे के सरिये पाईप से मारपीट किया तथा जान से मारने की नियत से मृतक मोहसिन के सिर में लोहे की राड़ मारकर हत्या कर दी। फरियादी हनीफ पिता अजीज मुसलमान निवासी रामेश्वर टाकिज भाडवाडी मोहल्ला खरगोन कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 491/2019 धारा 302,307,147,149,294,427 भादवि आरोपी 01मुजाहिद पिता मुब्बु मुसलमान 02 बाबु पिता शब्बीर अली मुसलमान 03-नासीर पिता शब्बीर मुसलमान 04- बारिक पिता अलताफ मुसलमान 05- मुजाहिद उर्फ अल्लु पिता अलताफ मुसलमान 06- अखलाख पिता बाबु निवासीयान मुल्लानवाडी खरगोन के विरुद्ध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में अनुसंधान के दौरान आरोपी अखलाक , बाबु, नासीर, मुजाहिद उर्फ, बारिक मुसलमान को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, तथा मुजाहिद घटना दिनांक से फरार हो जाने से आरोपी मुजाहिद कि गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय द्वारा फौ.मु.न. 3720/19 धारा 302,


307,147,149,427,भादवि में फरार स्थाई जारी किया गया।    फरार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्रसिह चौहान के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रु सिंह पवॉर,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन श्री पिंटु सिंह बघेल के मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस थाना खरगोन से पुलिस टीम को लगाया गया । साथ ही आसपास के जिले-खण्डवा, ब़डवानी,धार एवं इन्दौर को पुलिस कन्ट्रोल के माध्यम से फरार आरोपी मुजाहिद की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिये ईनाम की उदघोषणा की गई


 दिनांक 20.08.2020 को मुखबीर द्वारा गठित टीम के सदस्यो को फरार आरोपी मुजाहिद पिता मुब्बु निवासी रंगरेजवाडी मुल्लानवाडी खरगोन का ग्राम बैडिया में किराये के मकान लेकर अपनी पत्नि के साथ रहने की सूचना मिली । उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे फरार आरोपी मुजाहिद की घेराबंदी कर पकडा गया बाद उक्त फरार आरोपी मुजाहिद पिता मुब्बु उर्फ मुबारिक जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मुल्लानवाडी रंगरेजवाडी खरगोन को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।


 फरार आरोपी कि गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी खरगोन निरीक्षक श्री जगदीश गोयल, सउनि सुरेश चौहान, आर रामलाल, आऱ श्याम पंवार, आर संतोष शुक्ला, आर नानकराम की महत्वपुर्ण भूमिका रही ।


Comments