हम्माली की पारिश्रमिक दर पूर्ववत 6 रूपए क्विंटल ही देय होगी
खरगोन 14 अगस्त 2020। मप्र शासन द्वारा किसानों को लाभांवित करने के उद्देश्य से मंडी में किसानों की उपज बड़े इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे पर तुलाई की जा रही है। वहीं उन्हें इलेक्ट्रॉनिक तौल पर्ची मान्य कर किसानों से किसी भी प्रकार की तुलाई व हम्माली की राशि का कटौत्रा उपज के भुगतान में से नहीं किया जा रहा है। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि हम्मालों की पारिश्रमिक दर सुनिश्चित करने के लिए मंडी अधिनियम अनुसार निर्धारित समिति का गठन कर 30 जुलाई 2020 को समिति की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में हम्माली की पारिश्रमिक दर पूर्ववत 6 रूपए क्विंटल समिति द्वारा निर्धारित की गई है, जो पूर्ण रूप से व्यापारी द्वारा देय होगी। इसके अलावा हम्मालों को पारिश्रमिक दर समिति द्वारा निर्धारित दर द्वारा ही भुगतान किया जाएगा, जिससे खरगोन मंडी के 123 लाईसेंसधारी हम्मालों में हर्ष व्याप्त है।
Comments
Post a Comment