ग्राम वन अधिकारी समिति के पास पहुंचे 11162 दावें
कलेक्टर ने वनाधिकार पट्टों की समीक्षा की
खरगोन 06 अगस्त 2020। गुरूवार को कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने गुगल मीट के माध्यम से वन मित्र योजनांतर्गत वनाधिकार पत्र प्रदान करने के लिए प्रक्रिया की समीक्षा की। यह बैठक कलेक्टर श्री डाड ने गुगल मीट के माध्यम से स्वामी विवेकानंद सभागृह से व अन्य अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर सहभागिता की। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री भार्गव, समस्त अनुभागों के एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, एडीओ फारेस्ट, रेंजर और सहायक आयुक्त जेएस डामोर उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री डाड ने समीक्षा के दौरान इस कार्य में लगे अमले को अगले सोमवार तक प्रगति सुधारने के निर्देश दिए। वन मित्र पोर्टल पर ग्राम वन समिति के पास अब तक 11162 दावे प्रस्तुत हो चुके है, जिसमें 6854 सत्यापन के लिए चुने गए है। जबकि 3550 ग्राम वनाधिकार समिति द्वारा सत्यापित किए जा चुके है। इसके अलावा उपखंड स्तरीय समिति के पास 2452 दावें प्रस्तुत हुए है, जिसमें से सिर्फ 195 को मान्य करने के लिए अनुशंसा की गई है। वहीं 245 दावों को निरस्त करने की अनुशंसा की गई। इसी तरह जिला स्तरीय समिति के पास अब तक कुल 438 दावें प्रस्तुत हुए है, जिसमें से 132 मान्य किए गए है।
Comments
Post a Comment