ग्राम सुंद्रेल में लगाएं 1100 पौधे
सुंद्रेल 16 अगस्त2020। जनपद पंचायत धरमपुरी के ग्राम पंचायत सुंद्रेल (धामनोद के समीप) ग्राम के बड़े बुजुर्गों ने मिलकर कोरोना जेसी महामारी में शासन की गाइड लाइन के अनुसार पंचमुखी हनुमान मंदिर लालगढ़ में पिछले वर्ष लगभग 2000 पौधे लगाएं जो हरे भरे हो कर पहाड़ी पर लहरा रहे अभी हाल ही में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास लालगढ़ पहाड़ी पर पित्र पर्व के आगे संजीवनी पर्वत है वहां पर करीब 1100 औषधि पौधे लगाए गांव के बुजुर्ग,महिला, युवाओं वह बच्चों ने वृक्षारोपण में बढ़ चढ़कर भाग लिया गांव के युवा लोकेश कर्मा ने बताया की इस पहाड़ी पर औषधि पौधे लगाए हैं जो भविष्य में ग्राम की जनता को काम देंगे और आगे भी हम वृक्षारोपण करते रहेंगे हमारे गांव के बुजुर्गों ने कुछ वर्षों पहले पौधे लगाए थे उसी कड़ी को हम आगे बढ़ा रहे हैं हमारा लक्ष्य है आओ हम सब मिलकर वृक्ष लगाएं और हमारा गांव सुंदरेल हरा भरा रहे।
Comments
Post a Comment