ग्राम शांति समिति बैठक
फिट से ज्यादा ऊंची नहीं बनाए मूर्ति,घरों में ही स्थापित करे प्रतिमा
महेश्वर। हर वर्ष हम सभी गणेश उत्सव धूमधाम से मनाते है। इस बार कोरोना महामारी के चलते सभी सार्वजनिक उत्सवों पर प्रतिबंध लगा हुआ है,इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि इस वर्ष गणेश जी की मूर्ति स्थापना अपने घरों में ही करे।
यह बात पंचायत में आयोजित ग्राम शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी महेश्वर पुष्पकरण मुवेल ने कही। थाना प्रभारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते आगामी उत्सवों में शासन की गाइडलाइन का पालन करे। कोई भी सार्वजनिक आयोजन या जुलूस नहीं निकाला जाए। 2 फीट से अधिक मूर्ति की स्थापना नहीं करे, पी ओ पी की प्रतिमा नहीं लाए। जहां तक संभव हो सके अपने घरों में मिट्टी की प्रतिमा की स्थापना कर घरों में ही विसर्जन करे।
इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते हमें अपने घरों में ही उत्सव मनाना है। जान है तो जहान है,अगर कोरोना संक्रमण से बच गए तो आने वाले वर्ष धूम धाम से सारे पर्व मना सकते है। ए एस आई प्रवीण नीकुंब ने बताया कि इस तरह ग्राम बड़वेल,मोहना और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जाकर समझाइश दी जाएगी ।
इस दौरान थाना प्रभारी ने चौकीदार को इस संबंध में ग्राम में मुनादी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्रामीण मुकेश जैन, रूखडू वर्मा,अलकेश वर्मा,दिलीप पाटीदार, गिरधारी खंडेलवाल,विक्की व्यास, पत्रकार नीलेश जैन,रामेश्वर कर्मा आदि मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण का असर धीरे धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ने लगा है, सार्वजनिक उत्सवों में भीड़ एकत्रित होने से संक्रमण बड़ने का खतरा बना हुआ है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर समझाइश दी जा रही है।
Comments
Post a Comment