घरों में रहकर ही भव्य राममंदिर भूमिपूजन के बने साक्षी
सांसद पटेल ने सनातनी धर्मावलंबियों से कि अपील, 5 अगस्त को सुंदरकांड एवं जलाएं दीप
खरगोन। राम लला हम आएंगे मंदिर यहीं बनाएंगे... के नारे की अब सिद्धि होने वाली है...। हम सब देशवासी जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे, वह घड़ी अब आ चुकी है। आज याने मंगलवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशीला देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संत, महात्माओं की उपस्थिति में रखने जा रहे है। हम इस भव्य आयोजन में शामिल नहीं होने अयोध्या नहीं जा सकते लेकिन घरों में रहकर ही इस आयोजन के साक्षी बन सकते है। भूमि पूजन के दिन अपने.अपने घरों और मंदिरों में दीपोत्सव मनाएं, घर.घर दीप जलाएं और दीपावली मनाएं।
यह बात सांसद गजेंद्र पटेल ने भूमिपूजन के एक दिन पहले संसदीय क्षेत्र की जनता से वीडियो संदेश के तहत जारी अपील में कही। उन्होंने कहा 500 साल और कई पीढियों के संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है। वर्षों का संघर्ष अब फलीभूत और सनातनी धर्मावलंबियों का सदियों का सपना साकार होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक दिन पर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया गया था कि घरों, मंदिरों में दीपोत्सव का आयोजन होना चाहिए, इसे मुख्यमंत्री ने स्वीकारा और शासन स्तर पर मंदिरों में धार्मिक आयोजन की अनुमति जारी कि है, सांसद ने कार्यकर्ताओं और सनातनी धर्मावलंबियों से आह्वान किया कि इस दिन को यादगार बनाने के लिए हम घर, मंदिरों में आराध्य के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए सुंदर कांड, हनुमान चालीसा, भजन कीर्तन करें और शाम को दीप जलाएं, मंदिरों सहित घरों पर धर्मध्वजा लहरायें, जिससे हजारों वर्षों के संघर्ष एवं सपना पूरा होने का उत्सव मना सके।
Comments
Post a Comment