घरों में बनने लगे मिट्टी के गणेश जी
खरगोन 19 अगस्त 2020। 22 अगस्त को घरों में श्री गणेश की प्रतिमाएं विराजित की जाएगी। हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथों में लिखित सामग्री के अनुसार ही गणेश प्रतिमाओं को स्थापित करने का आव्हान जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। साथ ही 2 फिट तक ऊंची प्रतिमाएं बनाने के आदेश जारी किए गए है। उसी के अनुरूप शहर के घरों में मिट्टी के गणेश महिलाएं व बालिकाएं देखी जा रही है। यह सच है कि पीओपी की बनी प्रतिमाएं पर्यावरण के लिए काफी नुकसान देह है। इसी के मद्देनजर समाज को ऐसी आदत डालनी होगी, जिससे हमारी समाज की सभ्यता बरकरार रहें। कोरोना काल के कारण सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित करना प्रतिबंधित है। यह अच्छी शुरूआत है कि हम घरों में ही मिट्टी के गणेश जी बनाएं और घर में ही उनका विसर्जन करें।
Comments
Post a Comment