घरेलू बिजली बिल की 31 अगस्त तक की बकाया राशि आस्थगित की गई

खरगोन 29 अगस्त 2020। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत निम्न आय वर्ग वाले सभी एक किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के देयकों की 31 अगस्त तक की बकाया राशि को आस्थगित करने के आदेश ऊर्जा विभाग के सचिव आकाश त्रिपाठी ने जारी किए है। उन्होंने तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के प्रबंध संचालकों को निर्देशित किया है कि एक किलोवाट तक के संयोजित भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को आगामी सितंबर एवं अक्टूबर 2020 में मात्र उनकी वर्तमान मासिक खपत के आधार पर विद्युत देयक जारी किए जाए एवं पूर्व बकाया एवं सरचार्ज राशि का समावेश न किया जाएं। इस श्रेणी में माह सितंबर में जारी होने वाले देयकों में केवल मासिक खपत का देयक जारी होगा अर्थात उसमें कोई भी पिछली बकाया राशि एवं एरियर्स सम्मिलित नहीं होंगे। माह अक्टूबर 2020 के देयकों में मासिक खपत देयक के साथ यदि किसी उपभोक्ता द्वारा माह सितंबर का देयक नहीं भरा गया है, तो उसकी बकाया राशि मय सरचार्ज के शामिल होगी। आस्थगित बकाया राशि (31 अगस्त की स्थिति में) के बारे में पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे। इन निर्देशों का कड़ाई से समय पर पालन सुनिश्चित करने और बिलिंग सॉफ्टवेयर में 31 अगस्त तक अनिवार्यतः आवश्यक परिवर्तन करने के निर्देश दिए है।


जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1500 के पार, स्वस्थ्य हुए 1200 से अधिक


खरगोन। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है। गत दो दिनों से जिले में 45 से अधिक मरीज पॉजिटिव पाए जा रहे है। पिछले 24 घंटे में भी 49 मरीजों की पुष्टि होते ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 1500 के पार पहुंच गया है। वहीं स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा 1200 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 49 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 19 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 1508 मरीज है। इनमें 1207 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 26 की मृत्यू तथा 275 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 634 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 641 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 167 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


गंदगी भारत छोड़ों अभियान में सीएमओ अन्य निकायों में कर रहे जांच


खरगोन। गंदगी भारत छोड़ों अभियान पूरे प्रदेश में 16 अगस्त से प्रारंभ हुआ, जो सभी नगरीय निकायों में 30 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान के दौरान की गई गतिविधियों तथा स्वच्छता कार्यक्रम की सत्यता जांचने के लिए संभाग संयुक्त संचालक इंदौर द्वारा नजदीकी निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अन्य निकायों में समकक्ष आंकलन करने के लिए भेजा गया। इसी के अंतर्गत खरगोन नगर पालिका की समीक्षा के लिए महेश्वर नप के सीएमओ राजेंद्र मिश्रा को भेजा गया। सीएमओ मिश्रा द्वारा शनिवार को नगर के मुख्य स्थलों का भ्रमण कर गंदगी छोड़ों अभियान में नगर पालिका खरगोन द्वारा क्रियांवित कार्यों की समीक्षा कर गुगल मीट लिंक पर अवलोकन कर संतुष्टि जताई गई। इस दौरान सीएमओ मिश्रा को नगर के मुख्य क्षेत्र एवं सभी व्यवसायिक क्षेत्रों का भ्रमण भी कराया गया।


Comments