घर से नाराज होकर दो बालिका बीना बताये जाने वाली दस्तयाब
खरगोन। घटना दिनांक 29/8/2020 को करीबन सुबह 04 बजे दो बालिका उम्र 14 वर्ष एवं 09 वर्ष निवासी बैडिया की अपने घर के पास लेट्रीन करने गई थी,जो घर वापस नही आयी एक दम से गायब हो गयी तब बालिकाओ की मॉं फरियादिया की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 250/2020 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।
घटना बालिकाओ से संबंधी होने से घटना काफी गंभीर थी । घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया गया । उक्त सूचना मिलने पर तत्परता से पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेन्द्रसिंह चौहान के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन जितेन्द्र सिंह पंवार व अनुविभागिय अधिकारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैड़िया सौरभ बाथम द्वारा स्वयं एक टीम बनाकर तथा अन्य चार पुलिस टीम का गठन किया गया । एक पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तथा आस पास सर्च किया गया । दुसरी पुलिस टीम द्वारा गुम बालिकाओं के स्कुल से संबधित जानकारी एकत्रित की गई, तीसरी पुलिस टीम द्वारा बालकिओ के घर के आस-पास,मोहल्लो में करीब 150 घरो मे पुछताछ की गयी तथा आसपास के खेतो मे तलाश की गयी । थाना बैडिया के सीमावर्ती थानो को घटना की जानकारी से अवगत कराया गया । एक टीम को सनावद तरफ रवाना किया गया,तभी तलाश मे लगी एक टीम को सुचना प्राप्त हुयी कि,दोनो बालिकाएँ मोरटक्का मे मौजुद है । उक्त सूचना पर दो टीम को तत्काल मोरटक्का रवाना किया गया । जहॉ से दोनो बालिकाओ को मोरटक्का पुलिस चौकी के पास से सही सलामत स्थिति में पाकर अपने साथ लिया । बालिकाओ से महिला उनि.शीतल सिंघार द्वारा प्राथमिक पुछताछ करने पर बालिकाओं द्वारा बताया कि, हम दोनो बहने घर से नाराज होकर बीना बताये मोरटक्का चली जाना बताया । घटना कम उम्र की बालिकाओ के गायब होने से सबंधित थी, जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर थाना बैडिया की टीम ने तत्परता दिखाते हुये दोनो गुम बालिकाओ को सकुशल दस्तयाब कर उनके माता-पिता के जिम्मे किया गया है ।
प्रकरण की गुम बालिकाओं की दस्तयाब की कार्यवाही में निरीक्षक सौरभ बाथम,उनि.बलबीरसिंह यादव ,उनि.शीतल सिंघार,सउनि.मोहसीन अली,सउनि राजेन्द्र शर्मा,प्रआर चन्द्रशेखर द्विवेदी,आर.नरेन्द्र ,आर.शोएब शेख,आर. आनंद, आर.विमल, आर.प्रवीण, आर.अशोक, आर.गोविन्द, आर.शैलेश,आर.जितेश, महिला आर. पुनम, सैनिक योगेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा उपरोक्त टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की गयी ।
Comments
Post a Comment