घर में घुसकर सोने के जेवर एवम नगदी चुराने वाले आरोपी का 2 दिन का पुलिस रिमांड

 


 


 


इन्दौर 17 अगस्त जिला अभियोजन अधिकारी अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, न्‍यायालय कमलेश सोनी न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी इंदौर के समक्ष थाना एमआईजी के अप.क्र.354/2020 धारा 457, 380 भादवि इजाफा धारा 411, 413 भादवि में गिरफ्तारशुदा आरोपीगण दीपक नागराज पिता शांतिलाल, रोहित पिता रघुभाल एवं देवेन्‍द्र पिता देवीलाल सोनी उम्र 32 साल निवासी 382/2 व्‍यंकटेश विहार कॉलोनी इंदौर को पुलिस रिमांड पश्‍चात पेश किया गया एवं आरोपी दीपक और रोहित को न्‍यायिक अभिरक्षा (जेल) में रखे जाने का एवं आरोपी देवेन्‍द्र का पुन: पुलिस रिमांड इस आधार पर चाहा गया कि आरोपी से चुराये हुए जेवरात खरीदकर अपने दोस्‍तो के पास सराफा में रखना बताया है जिसको जप्‍त करना है। अभियोजन की ओर से एडीपीओ अमिता जायसवाल द्वारा तर्क रखे गए। न्‍यायालय द्वारा तर्को से सहमत होते हुए दोनों आरोपियों को दिनांक 31.08.2020 तक न्‍यायिक अभिरक्षा (जेल) में रखे जाने का एवं आरोपी देवेन्‍द्र का 19.08.2020 तक का पुलिस रिमांड स्‍वीकार किया गया।


फरियादी ने थाने पर आकर रिपोर्ट की कि मैं कपडे का व्‍यापार करता हूं दिनांक 07.08.2020 को 03:30 बजे करीब मै मेरी पत्‍नी और बच्‍ची को मेरे ससुराल बिचौली मर्दाना छोडने गया था घर पर मेरी मम्‍मी व मेरी बहन थी मेरी पत्‍नी को मायके छोडने के बाद में वापिस घर आया और उसके बाद शाम करीब 05:00 बजे मेरे श्रीनगर एक्‍सटेंशन चाणक्‍य श्री अपार्टमेंट में स्थित फ्लेट नं.101 मे लॉक लगाकर मेरी मम्‍मी और मेरी बहन को लेकर मेरे पैतृक घर ब्रह्मबाग कॉलोनी गया था। वहां से 


करीब 10:30 बजे मैं मेरे उक्‍त फ्लेट पर वापिस आया तो देखा कि मेरे फ्लेट का लॉक व नकुचा टूटा हुआ था और दरवाजा खुला हुआ था मेरे फ्लेट के सामने वाले फ्लेट नं. 103 का भी लॉक व नकुचा टूटा हुआ था। मैने मेरे फ्लेट के अंदर जाकर देखा तो सामान अस्‍त व्‍यस्‍त पडा था और तीनों अलमारी के लॉकर, दराज सब खुले हुए थे 


अलमारी में रखे नकदी करीब 1,80,000 रूपये, सोने के जेवर नेकलेस, दो झुमकी, एक मंगलसूत्र, दो कड़े, तीन पेंडल, चार कान के इयरिंग, चार अंगुठियां, एक मांग टीका, तीन लेडिस घडी व एक जेंट्स घडी को कोई अज्ञात व्‍यक्ति शाम 5 बजे से रात 10:30 बजे के बीच मेरे फ्लेट नं.101 से चोरी कर ले गया था उक्‍त सूचना पर जांच पश्‍चात अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया एवं उनसे चोरी गये सामान को जप्‍त किया गया एवं प्रकरण वर्तमान में विवेचना मे है।


Comments