घर-घर पहुंचेगा सहयोग से सुरक्षा अभियान
प्रदेश में पत्रकारों के साथ पहली वेबनार से जुड़कर किया संबोधित
खरगोन 14 अगस्त 2020। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने शुक्रवार को जिले के समस्त संचार प्रतिनिधियों के साथ 15 अगस्त से प्रारंभ हो रहे सहयोग से सुरक्षा अभियान के अंतर्गत वेबनार के माध्यम से प्रेसवार्ता आयोजित की। इस वेबनार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीण अंचल तक के पत्रकार जुड़कर घर-घर तक सहयोग से सुरक्षा अभियान को पहुंचाने में सहयोग देने की बात कहीं। पत्रकारों के साथ इस पहली वेबनार में कलेक्टर श्री डाड ने सभी संचार प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए इस अभियान में मीडिया की भूमिका को लेकर अपनी बात रखी। इसके पश्चात सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने सहयोग से सुरक्षा अभियान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अब इस अभियान के माध्यम से हम सभी को घर-घर तक कोरोना के संबंध में सहीं सूचना और जानकारी के साथ पहुंचना है। हमारे जिले व समाज में ऐसे कुछ उच्च जोखिम वाले नागरिक है, जो कोरोना से आसानी से संक्रमित होकर जोखिम जा सकते है। ऐसे नागरिकों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, 10 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चे, गर्भवती महिलाएं और ऐसे व्यक्ति जो अस्थमा, डायबिटीज, हार्ट व पुरानी गंभीर बीमारियों के रोगी है। इनके प्रभावित होने के सबसे अधिक जोखिम है। इसलिए उन तक हमारी पहुंच होना सबसे जरूरी है।
मीडिया के सुझाव को अमल में लाया जाएगा
कलेक्टर श्री डाड ने वेबनार के माध्यम से इस अभियान से जुड़कर सहयोग से ही सुरक्षित रहने की अपील करते हुए पत्रकारों से सुझाव भी लिए। पत्रकारों ने कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुए गांव, लॉकडाउन में बंद करने वाले व्यवसाय, कोरेनटाईन सेंटर के अलावा अफवाहों के बारे में भी संचार प्रतिनिधियों ने अवगत कराया। पत्रकारों के सुझावों के अनुसार गांव, नगर व कॉलोनियों में समितियों के माध्यम से घर-घर तक जानकारी पहुंचाने की ओर भी रूपरेखा तय की जाएगी। इस वेबनार में जिला मुख्यालय के अलावा भगवानपुरा, करही, महेश्वर के संचार प्रतिनिधि भी जुड़े।
Comments
Post a Comment