गणेश उत्सव एवं मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
मूंदी
गणेश उत्सव एवं मोहर्रम को लेकर मूंदी थाना प्रांगण मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई । एसडीओपी राकेश पेण्ड्रो ने कहा कि गणेश उत्सव के दौरान सार्वजनिक पाण्डाल पर प्रतिबन्ध रहेगा । ऐसे कोई आयोजन नही होंगे जिसमे भीड जमा हो । गणेशजी की दो फुट से उंची प्रतिमा का विक्रय प्रतिबन्धित रहेगा । उन्होने यह भी कहा कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति गणेशजी की दो फुट से उंची प्रतिमा लाकर विक्रय करते पाये जायेंगे तो उनके विरूद्द कार्यवाही होगी उन्होने कहा कि मोहर्रम को लेकर भी निर्देश है कि किसी भी प्रकार का जलसा नही हेागा । टीआई अंतिम पंवार ने बताया कि प्रतिमा निर्माताओ की बैठक लेकर उन्हे ही दो फुट से उंची प्रतिमा निर्माण नही करने की हिदायत दी गई है । उपनिरीक्षक बीएस मण्डलोई, उपनिरीक्षक प्रकाश साठे, एएसआई चैतनाथसिह परिहार सहित शांति समिति के सदस्यगण बैठक मे मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment