गलत के खिलाफ खड़ा होना ही जीत की निशानी: सांसद पटेल

सांसद पटेल ने व्यापारियों सहित असामाजिक तत्वों के हमले से हुए घायलों से कि मुलाकात 



खरगोन। यह सच्चाई के लिए आवाज उठाने और गलत के खिलाफ एकजुट होने का ही परिणाम है कि राममंदिर भूमिपूजन का उत्सव मना रहे लोगों पर बेवजह कार्रवाई करने वाले पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी पर तबादले की गाज गिरी। यह बात खरगोन प्रवास पर पहुंचे सांसद गजेंद्र पटेल ने शुक्रवार को सराफा बाजार में भ्रमण के दौरान व्यापारियों से मुलाकात के दौरान कही। सांसद ने बुधवार रात असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले में घायल हुए युवकों से उनके घर जाकर मुलाकात कर उनके हाल.चाल भी जाने। सांसद ने कहा कि शहर की फिजा बिगाडऩे की कोशिश करने एवं कानून व्यवस्था बिगाडऩे वाले किसी को नहीं बख्शा जाएगा चाहे फिर वो आम नागरिक हो या पुलिस अधिकारी या नेता ही क्यों न हो। उल्लेखनीय है कि सराफा बाजार में रामजन्मभूमि अयोध्या में हुए भूमिपुजन के दौरान आतिशबाजी कर रहे युवको को पुलिस ने एसडीएम, एसडीओपी की मौजूदगी में पीटा यहां तक की अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया था, जिससे नाराज होकर गुरुवार को बाजार बंद रखा गया। समूचे घटनाक्रम में पुलिस की क्रुरता पर सांसद पटेल ने नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री तक मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद गुरुवार रात में ही दोनों अफसरों का तबादला कर दिया गया था।


Comments