गांव के लोग नहीं दे रहे थे सैंपल, फिर एसडीएम की समझाईश पर दिए सैंपल

खरगोन 8 अगस्त 2020। भीकनगांव तहसील के ग्राम टेमला में गलतफहमी के शिकार होकर लोगों ने सैंपल देने से मना कर दिया। सैंपल कलेक्शन के लिए जब दल मौके पर पहुंचा, तो गांव के लोग घर पर ताला लगाकर अपने खेत पर काम करने के लिए चले गए थे। वहीं कुछ लोग तो खेत पर ही रहने लग गए थे और दल को सैंपल नहीं दिया। लोगों के मन में यह षंका थी कि उनको जिला अस्पताल स्कूल या अन्य जगह पर ले जाया जाएगा और वही रखा जाएगा। इसकी सूचना जब भीकनगांव एसडीएम राहुल चौहान को मिली तो वह अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की शंकाओं को दूर किया। उन्होंने लोगों को समझाया और विष्वास दिलाया कि आप सभी स्वस्थ हैं। यदि आपके सैंपल पॉजिटिव आते हैं, तो आपका उचित उपचार किया जाएगा। उसी स्थिति में आपको अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। वहीं आपकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो आप अपने घर पर ही रहेंगे। एसडीएम श्री चौहान की समझाईष के बाद भी लोग मान गए और अपनी सेंपलिंग करवाई।


 


गांव को बनाया कंटेनमेंट जोन, समिति की गठित


ग्राम टेमला में पहला पॉजिटिव केस आने के बाद से ही जैसे-जैसे सेंपलिंग हो रही थी वैसे-वैसे कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ रहे थे। उसी को ध्यान में रखते हुए एसडीएम ने मेडिकल टीम के साथ गांव का निरीक्षण किया और कंटेनमेंट जोन बनाया। एसडीएम द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने और लोगों को समझाने के लिए ग्राम स्तर पर ग्राम के प्रमुख लोगों को सम्मिलित करते हुए ग्राम समिति का गठन किया। समिति में वरिष्ठ कृषि अधिकारी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा सरपंच, सचिव, पटवारी, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिकों को सम्मिलित किया गया।



 


Comments