एनडीपीएस एक्‍ट के प्रकरणों के लिए गठित टास्‍क फोर्स में इंदौर जिले के डीपीओ मो. अकरम शेख बनाए गए सदस्‍य

टास्‍क फोर्स करेगी अनुसंधान की बारिकियों की समीक्षा, विवेचक को मिलेगी सहायता



 इंदौर। अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी अभिषेक जैन द्वारा बताया गया कि अभियोजन पुलिस महानिदेशक महोदय श्री पुरुषोत्तम शर्मा के द्वारा एनडीपीएस के प्रकरणों में राज्य स्तर पर समीक्षा की गई थी एवं एनडीपीएस एक्‍ट के लिए राज्‍य समन्‍वयक के तौर पर पूर्व में ही मो. अकरम शेख को प्रभारी समन्‍वयक बनाया गया था तथा पूरे प्रदेश स्तर पर अनुसंधान की गुणवत्ता तथा प्रभावी अभियोजन संचालन किये जाने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश स्तर पर एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किये जाने हेतु योजना बनाई गई थी। दिनांक 27.08.2020 को श्रीमान संचालक महोदय लोक अभियोजन श्री पुरूषोतम शर्मा के द्वारा राज्य स्तर पर तीन सदस्‍यीय विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इस विशेष टास्क फोर्स में इंदौर से डीपीओ/प्रभारी उपसंचालक (अभियोजन) श्री अकरम शेख (राज्य समन्वयक एनडीपीएस एक्ट) तथा रतलाम डीडीपी श्री सुशील कुमार जैन एवं श्री नितेश कृ‍ष्णन एडीपीओ मंदसौर को शामिल किया गया है।


मीडिया प्रभारी द्वारा बताया गया कि उक्त तीनों अधिकारी एनडीपीएस एक्ट के संबंध में विभिन्न केन्द्रीय एवं राज्य प्रशिक्षण संस्थान में विशेषज्ञ के रूप में व्याख्यान देते रहे हैं तथा पुलिस, अभियोजन, नारकोटिक्स, एनसीबी आदि इकाईयों को प्रशिक्षण देते रहे हैं तथा एनडीपीएस एक्‍ट के प्रकरणों को प्रभावी तौर पर न्‍यायालय के समक्ष संचालन में भी उक्‍त अधिकारि‍यों की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है।


   उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की ओर से ड्रग माफिया पर कठोर कार्यवाही करने हेतु मुहिम शुरू की गई है। इसी तारतम्य में एनडीपीएस जैसे अपराध जो समाज पर गंभीर प्रभाव डालते हैं ऐसे अपराधियों के प्रति सख्त से सख्त कार्यवाही हो ऐसा संदेश अभियोजन महानिदेशक श्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा अभियोजन अधिकारियों को दिया गया है।


 इस टास्क फोर्स के गठन के उद्देश्य के संबंध में श्री पुरूषोत्तंम शर्मा के द्वारा यह बताया गया कि पूरे मध्य प्रदेश राज्य में एनडीपीएस के अपराधों के अनुसंधान स्तर पर आने वाली तकनीकी त्रुटियां कैसे दूर की जा सकती हैं तथा अभियोजन संचालन किस प्रकार से प्रभावी ढंग से हो सके ताकि ड्रग माफिया एवं तस्करों को अधिक से अधिक सजा दिलाई जा सके। इस टास्क फोर्स द्वारा इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिये तीन विषय विशेषज्ञों को इसमें रखा गया है। जिला इंदौर से अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख को टास्‍क फोर्स का सदस्‍य बनाये जाने पर इंदौर जिले के सभी अभियोजन अधिकारियों द्वारा उन्‍हें बधाई दी गई।


Comments