देजला देवाड़ा जलाशय हुआ ओवरफ्लो


भगवानपुरा (राहुल मालवीया)।  देजला देवाड़ा जलाशय हुआ ओवरफ्लो स्पेल निकासी से पानी बह निकला है। गत वर्ष जलाशय 8अगस्त को ही ओवरफ्लो हो गया था इस बार औसतन बारिश से जलाशय 19दिन देरी से हुआ ओवरफ्लो । बता दे कि देजला देवाड़ा जलाशय को देखने दूर दूर से सैलानी आते है। और यहाँ की हरीभरी पहाड़ियों को देखकर आनन्दित हो जाते है। यह जलाशय 635हेक्टेयर में फैला है और इसकी पानी संग्रहन की क्षमता 50.29मिलियन क्यूबिक मीटर है।


Comments