छेडछाड करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

शाजापुर। सहा. जिला मीडिया प्रभारी रमेश सोलंकी अति.डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, पीडिता के साथ छेडछाड किये जाने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी विशाल पिता स्व. गोपाल यादव, निवासी लक्ष्मीे नगर शाजापुर थाना कोतवाली शाजापुर को न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्रीमती शर्मिला बिलवार द्वारा गुरूवार को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया। आरोपी को पुलिस थाना शाजापुर कोतवाली द्वारा विवेचना के दौरान गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था।


 


मारपीट व लैंगिक हमला करने वाले आरोपीगण को न्यायालय ने भेजा जेल


शाजापुर। सहा. जिला मीडिया प्रभारी रमेश सोलंकी अति.डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, नाबालिग फरियादी बालक के साथ मारपीट एवं आरोपी भूपेंद्र द्वारा पीड़ित नाबालिग बालक के साथ लैंगिक हमला कारित किये जाने वाले आरोपीगण भूपेन्द्र सिंह पिता अनारसिंह उम्र 40, निवासी जाईहेडा व ममता शर्मा पति विजय शर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी गिरवर थाना कोतवाली शाजापुर को न्यायालय विशेष न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा गुरूवार को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया। आरोपीगण को पुलिस थाना कोतवाली शाजापुर द्वारा विवेचना के दौरान गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। 


 


चोरी के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त



शाजापुर।जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि , न्‍यायालय प्रथम अपर सत्र न्‍यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी सुरेश ऊर्फ बिल्‍ला पिता खुशीलाल उम्र 30 वर्ष निवासी कांकड खेडा शुजालपुर सिटी का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया।


श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार फरियादी अजीतसिंह ने थाना शुजालपुर सिटी पर रिपोर्ट लिखाई थी कि, दिनांक 23-24/12/2019 को रात्री में उसके ऑफिस के उपर के वेंटीलेशन को तोडकर कोई अज्ञात व्‍यक्ति उसकी एलईडी व डीटीएच बॉक्‍स चुराकर ले गये। फरियादी को पुरी शंका है कि‍ चोरी बिल्‍ला उर्फ सुरेश बागरी तथा राजू बागरी ने की होगी। विवेचना के दौरान आरोपी की गिरफ्तार किया गया था।आज दिनांक 21/08/2020 को न्‍यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया।


 


Comments