भीकनगांव ब्लॉक में गंदगी मुक्त भारत अभियान का किया शुभारंभ
खरगोन 09 अगस्त 2020। पेयजल स्वच्छता एवं जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की स्वच्छ भारत अभियान पहल के अंतर्गत गत शनिवार को नई दिल्ली के राजघाट पर “राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र“ की स्थापना की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए उद्बोधन को भीकनगांव में नेहरू युवा केंद्र द्वारा डिजीटल माध्यम से सुना गया। नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक पूनम कुमारी ने बताया कि इसके अलावा 8 अगस्त से 15 अगस्त तक गंदगी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेविका कुमारी रचना बासुदे द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि भीकनगांव ब्लॉक में 1 सप्ताह युवा मंडलों के द्वारा गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में सिंगल यूज प्लास्टिक, गांव में सार्वजनिक इमारतों पर साफ सफाई, गांव में श्रमदान, वृक्षा रोपण, चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्वतंत्रता दिवस पर ओडीएफ प्लस घोषणा के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।
Comments
Post a Comment