भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव ने जाने भक्तों के हाल
कोरोना संक्रमण के चलते दो घंटे में पूर्ण हुआ शिवडोला, निर्धारित मार्ग व समय में की भारी कटौती
खरगोन। अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव भादौ बदी दूज बुधवार को वार्षिक नगर भ्रमण पर निकले। भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर के गर्भगृह में प्रातःकाल अभिषेक, आरती संपन्न हुई। तत्पश्चात भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव व भगवान श्री महाबलेश्वरजी महादेव पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले। रूद्राक्ष मित्र मंडल झांझ-मंजिरे की गूंज के साथ श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। भावसार धर्मशाला पहुंचने पर अधिष्ठाता भगवान मुख्य झांकी में विराजित हुए। शिवडोला समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी, सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, विधायक रवि जोशी, मंदिर स्थापनकर्ता परिवार के वरिष्ठ सदस्य गुलाबचंद भावसार, भावसार समाज अध्यक्ष सुरेश भावसार, मंदिर समिति अध्यक्ष नीलेश भावसार, संरक्षक मनोहर भावसार, उपाध्यक्ष डॉ. मोहन भावसार आदि ने आरती की।
शिवडोला गणेश चौक, मुरली मनोहर मंदिर होते हुए बावड़ी बस स्टैंड पहुंचा। यहां से पुनः मंदिर की ओर प्रस्थान किया। मंदिर परिसर पहुंचने पर समापन आरती हुई। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक श्रावण मास समारोह समिति श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर ने परंपरागत नगर भ्रमण मार्ग व उसके समय में बड़ी कटौती की। एक दिन पूर्व जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में लिए निर्णय अनुसार 52वां शिवडोला सिद्धनाथ महादेव मंदिर से बावड़ी बस स्टैंड तक ही निकाला गया। इस दौरान शिवडोला समिति के कार्यकर्ताओं ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रस्सों की मदद से मुख्य झांकी की दोनों तरफ से बेरिकेटिंग की। समिति द्वारा निर्धारित मार्ग पर सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। समिति पदाधिकारी, सदस्य व श्रद्धालुओं ने चेहरे पर मास्क लगाकर आराध्य देव के दर्शन किए। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खरगोन विभाग संघ चालक राधेश्याम पाटीदार, पूर्व विधायक बाबुलाल महाजन, जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति के सदस्य ओमप्रकाश पाटीदार, कल्याण अग्रवाल, शिवडोला समिति के संरक्षक विपिन गौर सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment