बलराम जयंति पर कृषि विपणन पुरस्कार योजना का हुआ ड्रा


खरगोन। सोमवार बलराम जयंति के अवसर पर कृषि उपज मंडी में कृषि विपणन पुरस्कार योजनांतर्गत ड्रा खोला गया। कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के तहत कृषि अधोसंरचना कोष का अधिकाधिक लाभ किसानों को दिलवाने का कार्य करेगी। मध्यप्रदेश सरकार इसके क्रियान्वयन में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इसे जमीन पर उतारने की दिशा में मध्यप्रदेश सरकार ने ठोस प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं। क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी ने कहा कि इस पुरस्कार योजना के तहत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले किसानों को जो राशि दी जाती है, उसे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान से आव्हान करूंगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर इस योजना में प्रदाय राशि में वृद्धि करने की बात कहीं। इससे पूर्व मंडी सचिव श्री रामवीर किरार ने कृषि विपणन पुरस्कार योजना, मुख्यमंत्री कृषण जीवन कल्याण योजना एवं हम्माल तुलवाटी सहायता योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान आयोजित हुई संगोष्ठी में किसानों को ग्रामीण विस्तार अधिकारी पीएच बार्चे, कृषि वैज्ञानिक केसी त्यागी द्वारा कृषि एवं उद्यानिकी फसलों के अधिक उत्पादन एवं जैविक खाद की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि के रूप में मोहन जायसवाल, राजेश रावत, मोहनलाल पाटीदार, रवि नाईक, किसान प्रतिनिधि के रूप में सीताराम पाटीदार, कमलेश पाटीदार, बलराम रघुवंशी, अकलीम खान सहित एसडीएम सत्येंद्रसिंह उपस्थित रहे।


राजपुरा के किसान ने पाया 35 हॉर्सपॉवर का ट्रेक्टर


मंडी सचिव श्री किरार ने बताया कि विपणन पुरस्कार योजनांतर्गत 2 ड्रा खोले गए, जिसमें पहले ड्रा 1 अगस्त 2019 से 31 जनवरी 2020 की अवधि तक के 2315 किसानों को जारी ईनामी कूपनों का तथा दूसरा ड्रा 1 फरवरी 2020 से 31 जुलाई 2020 तक के 560 किसानों को जारी ईनामी कूपनों का खोला गया। पहले ड्रा में प्रथम नागझिरी के प्रवीण पिता शिवशंकर को 21 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। वहीं द्वितीय मड़वखेड़ा के राकेश नहारसिंह व कावरी के कन्हैया मांगीलाल को 15-15 हजार रूपए, तृतीय उमरखली के प्रवीण राधेश्याम, सोनीपुरा के मोहनलाल जोगीलाल व पिपरी के पंढरी मांगीलाल को 11-11 हजार रूपए तथा चतुर्थ कुंडिया के नीरज नारायण, खरगोन के कालू चुन्नीलाल, नागझिरी के सुनील बाबुलाल व धुलकोट के सुभाष मोतीलाल को 5-5 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। जबकि दूसरे ड्रा में प्रथम बड़गांव के श्रवण रामकरण को 21 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई। वहीं द्वितीय नागझिरी के विनोद चुन्नीलाल व डालका के मोहन भिक्या को 15-15 हजार रूपए, तृतीय घोट्या के मनोहर छोटेराम, लावरपानी के मुकेश गुलाबसिंह व नागझिरी के ओमप्रकाश बाबुलाल को 11-11 हजार रूपए तथा चतुर्थ मेहरजा के शंकर सडू, नागझिरी के चुन्नीलाल भुक्कण, बीड़ के दीपक पुनमचंद व डालका के राकेश शंकरलाल सोनी को 5-5 हजार रूपए का पुरस्कार दिया गया। इसके पश्चात खोले गए बंपर ड्रा में राजपुरा के कमल मंशाराम को 35 हार्सपॉवर का ट्रेक्टर प्रदान किया गया।


सांसद व विधायक भूमिपूजन कार्यक्रम में हुए शामिल



खरगोन। सोमवार को क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल एवं क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी दो निर्माण कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। क्षेत्रीय सांसद श्री पटेल एवं विधायक श्री जोशी सबसे पहले प्रातः 10 बजे 268 लाख रूपए की लागत से खरगोन, पटवारी भवन सांगवी से पुरानी जामली तक बनने वाले 5 किमी मार्ग का भूमिपूजन किया। इसके पश्चात खरगोन, मेनगांव प्रायमरी स्कूल के पास 468 लाख रूपए की लागत से 6.20 किमी बनने वाली नीमगुल पोखर मार्ग का भूमिपूजन पूजन किया। क्षेत्रीय सांसद श्री पटेल व विधायक श्री जोशी ने खरगोन सर्किट हाउस परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री विजयसिंह पंवार, जनप्रतिनिधि में मोहन जायसवाल, मोहनलाल पाटीदार उपस्थित रहे।


Comments