अवैध मादक पदार्थ की तस्‍करी करते अंतर्राज्‍यीय गिरोह का पर्दाफास


खरगोन। श्री विवेक शर्मा पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन, इन्दौर के मार्गदर्शन में एवं श्री तिलकसिंह उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन व श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान जिला पुलिस अधीक्षक खरगोन के निर्देशन में अवैध मादक पदाथो के परिवहन, क्रय/ विक्रय हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान में खरगोन जिले से अवैध मादक पदार्थो के परिवहन,क्रय / विक्रय पर लगातार निगरानी रखे जाने हेतु वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर अति.पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री जितेन्द्र् सिंह पवॉर के मार्गदर्शन में खरगोन पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है । 


  इसके तहत दिनांक 11/08/20 को मुखबीर से सूचना मिली कि, कुछ लोग कामोद से नया बिल्‍वा रोड़ पर खरगोन तरफ अवैध गांजा लेकर आ रहे हैं , जो किसी व्यक्ति को देने वाले है।


  उक्‍त मुखबीर सूचना पर त्‍वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी भगवानपुरा श्री वरूण तिवारी, सायबर सेल प्रभारी उनि दीपक यादव , सउनि तिलक ढ़ाकसे, सउनि रमेशचंद्र भास्‍करे , म.प्र.आर. 90 रेखा, आर. 828 तरूण, आर. 784 पिंटू, आर. 1037 सूर्या, आर. 1045 अ‍तुल , आर. 1012 सुमित , आर. 959 मनोज, आर. 1060 प्रतीक आर. 816 जीवनसिंह परिहार, आर. 382 लोकेश वास्‍कले, आर. 961 राकेश एवं आर. 902 अमित श्रीपाल को लिया गया। 


  सूचना पर त्‍वरित कार्यवाही करते हुये पर मुखबीर द्वारा बताये बिल्‍वा, धुलकोट, काबरी रोड़ नीमखेडी पुलिया के पास पहॅुचकर देखा तो 6 व्‍यक्ति तीन मोटरसाईकिल पर जिनके पास चार सफेद रंग के बौरे गाडी के बीच मे रख रखे थे जो किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे । उन्‍हें टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । दबिश के दौरान दो लोग एक मोटरसाईकिल पर रखा सफेद बोरा फेंककर भाग गये । तथा 4 लोगों व 2 मोटरसाईकिल व 4 सफेद रंग के बोरो के साथ प‍ुलिस द्वारा पकड़ा गया । उक्‍त व्याक्तियो से उनका नाम पता पूछते - मोटरसायकल क्र. एम पी 46 एम यू 1373 पर कालू सिंह पिता भायटा जाति बारेला उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम अजगरिया तापा फल्या चौकी चाचरिया थाना सेंधवा ग्रामीण एवं साथ मे बैठे व्यक्ति का नाम पतिराम पिता सम्पत जाति बारेला उम्र 22 वर्ष नि. ग्राम अजगरिया टापा फल्या चौकी चाचरिया थाना सेंधवा ग्रामीण एवं दुसरे मोटरसाईकिल बिना नम्बर हीरो एच एफ डीलक्स जिस पर सुरेश पिता सखाराम जाति बारेला उम्र 22 वर्ष नि. डोकलिया पानी वारती फल्या तह. वरला जिला बडवानी एवं पीछे बैठा व्यक्ति आशाराम पिता अनकर जाति बारेला उम्र 27 वर्ष नि. ग्राम खापरखेडा चौकी चाचरिया थाना सेंधवा ग्रामीण का होना बताया तथा पकडे हुये संदेहियों से पुछताछ करते हुये जिनके द्वारा बताया कि, हम लोग तीन मोटरसाईकिल लेकर आये थे जिसमें से दला पिता गाठिया जाति नायरा नि.डोंगलियापानी थाना वरला जिला बडवानी एवं कालुसिह पिता रंगा नि. डोंगलियापानी का अपने साथ लाया हुआ एक सफेद रंग का पोटला जिसमें गांजा भरा हैं वही पर छोडकर एवं अपनी मोटर साईकिल लेकर दोनो फरार हो गए। तथा पकड़ में आये आरोपियों कालू, पतिराम, सुरेश तथा आशाराम से गांजा लाने के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि , उक्‍त अवैध मादक पदार्थ गांजा उन्‍होंने जेकिया नेहरा नि. ग्राम आसरिया पानी थाना सांगवी जिला धुलिया से खरीदा हैं । 


  उक्‍त व्‍यक्तियों के पास से चार सफेद रंग के बौरे को चेक करते हुये जिसमें से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 1 क्विंटल 30 किलो ग्राम कुल किमती 20,00,000 रूपये तथा 2 मोटरसाईकिल जप्‍त कर आरोपियों कालू, पतिराम, सुरेश तथा आशाराम को मौके से गिरफ्तार किया गया । तथा फरार आरोपीगण दला पिता गाठिया जाति नायरा नि.डोंगलियापानी थाना वरला जिला बडवानी तथा कालुसिह पिता रंगा नि. डोंगलियापानी व जेकिया नेहरा नि. ग्राम आसरिया पानी थाना सांगवी जिला धुलिया तलाश जारी हैं ।   


  आरोपीगणों के उक्‍त कृत्‍य धारा 08/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपिगणों के विरुध्द थाना भगवानपुरा पर अपराध क्रमांक 253/2020 धारा 08/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया ।


  उपरोक्‍त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भगवानपुरा श्री वरूण तिवारी, सायबर सेल प्रभारी उनि दीपक यादव , सउनि तिलक ढ़ाकसे, सउनि रमेशचंद्र भास्‍करे , म.प्र.आर. 90 रेखा, आर. 828 तरूण, आर. 784 पिंटू, आर. 1037 सूर्या, आर. 1045 अ‍तुल , आर. 1012 सुमित , आर. 959 मनोज, आर. 1060 प्रतीक आर. 816 जीवनसिंह परिहार, आर. 382 लोकेश वास्‍कले, आर. 961 राकेश एवं आर. 902 अमित श्रीपाल का विशेष योगदान रहा ।


Comments