अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का सांसद ने किया दौरा
खरगोन 31 अगस्त 2020। क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल सोमवार को कसरावद जनपद के विभिन्न गावों का भ्रमण किया। अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद श्री पटेल ने खेतों में बैठकर किसानों के साथ सलाह-मशवरा करते हुए कहा कि मप्र शासन किसानों के लिए चिंतित है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सांसद व विधायकों को प्रभावित किसानों के साथ उनकी फसलों का अवलोकन करने के लिए कहा है। सांसद श्री पटेल कृषि व उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के साथ मलतार, सिनगुन व उबदी गांव में किसानों के बीच जाकर सोयाबीन, मिर्च और कपास की फसलों का अवलोकन किया। किसानों से उनके खेतों में ही बैठकर चर्चा करते हुए सांसद श्री पटेल ने किसानों की मंशा जानी। सांसद श्री पटेल ने किसानों से कहा कि किसानों की हर संभव मदद की जाएगी। किसानों द्वारा सांसद व विधायकों को जो प्रतिक्रियाएं प्राप्त होगी, उसी पर शासन निर्णय करेगी।
पीएम फसल बीमा वाले किसानों को 100 क्लेम दिलाने का रहेगा प्रयास
सांसद श्री पटेल ने कहा कि जिन किसानों ने पीएम फसल बीमा कराया है, उन किसानों को वे 100 प्रतिशत क्लेम दिलाने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा सांसद ने शासन स्तर पर भी उन्हें मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। सांसद श्री पटेल ने कृषि अधिकारियों को समूचे जिले में खराब फसलों का सर्वे करने के निर्देश भी दिए। कृषि उप संचालक एमएल चौहान ने बताया कि तना मक्खी का अटैक सोयाबीन की फसल पर बीते 25 दिनों पहले ही हो चुका था। वर्तमान में लगातार बारिश होने व धूप न निकलने से मौसम मक्खी के अनुकूल हो गई और अब सोयाबीन के पौधे पीले पडऩे लगे हैं। इस दौरान कृषि उप संचालक एमएल चौहान, उद्यानिकी उप संचालक केके गिरवाल, जनपद पंचायत सीईओ मोहनसिंह वास्कले, एएसडीओ सहित अन्य कृषि ग्रामीण विस्तार अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कांक्रिट रोड़ का किया भूमिपूजन
सांसद श्री पटेल ने सोमवार को ग्राम मांगरूल में 4.50 लाख रूपए की लागत से बनने वाली 200 मीटर लंबी सीमेंट कांक्रिट रोड़ का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सांसद श्री पटेल ने मप्र शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। ग्रामीणजनों ने बरसात के दिनों में होने वाली किचड़ से परेशानी मुक्त होने पर हर्ष व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment