असाइनमेंट प्राप्त करने व जमा करने संबंधी समय सारणी की जारी


खरगोन 27 अगस्त 2020। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार सनातक प्रथम, द्वितीय वर्ष/स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए उनका असाइनमेंट प्राप्त करने व मूल्यांकन कराकर प्राप्तांक ऑनलाईन करवाने संबंधी समय सारणी जारी की गई है। जारी समय सारणी अनुसार अग्रेषण केंद्र के संबंधित विषय के शिक्षक द्वारा असाइनमेंट के लिए समस्त प्रश्न पत्र का चयन कर अपने-अपने महाविद्यालयों के पोर्टल पर अपलोड करना। साथ ही परीक्षार्थियों को स्मार्टफोन/ई-मेल पर सूचित करने की अंतिम तिथि 3 सितंबर निर्धारित की गई है। वहीं परीक्षार्थियों द्वारा असाइनमेंट लिखकर उसी महाविद्यालय (अग्रेषण केंद्र, जहां पर प्रायवेट परीक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म जमा किए हो) या किसी भी उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र में जमा करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर है। जबकि संग्रहण केंद्र द्वारा अग्रणी महाविद्यालयों में असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर, अग्रणी महाविद्यालयों द्वारा मूल्यांकन के लिए अग्रेषण केंद्र में भेजने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, मूल्यांकन के लिए निर्धारित समय सीमा 16 सितंबर से 26 सितंबर तथा अग्रेषण केंद्र के प्राचार्य द्वारा मूल्यांकन पश्चात प्राप्तांक ऑनलाईन विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर सेंटर पर भेजने की समय सीमा 28 सितंबर है।


बेवीनार के माध्यम से आयोजित होगी शिक्षक संगोष्ठी


खरगोन। भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्म दिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाएगा। वर्तमान में कोविड-19 के कारण इस वर्ष शिक्षक दिवस का कार्यक्रम बेवीनार के माध्यम से ऑनलाईन आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने बताया कि शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में जिला, संभाग व राज्य स्तर पर शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन बेवीनार के माध्यम से आयोजित होगा। यह शिक्षक संगोष्ठी जिला स्तर पर 31 अगस्त, संभाग स्तर पर 1 सितंबर तथा राज्य स्तर पर 4 सितंबर को आयोजित होगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डोंगरे ने कहा कि जिले के ऐसे शिक्षक, जो जिला स्तर पर बेवीनार के माध्यम से आयोजित होने वाली शिक्षक संगोष्ठी में सहभागिता करना चाहते है, वे जिला शिक्षा कार्यालय के आरएमएसए के मेल आईडी पर 28 अगस्त तक अपना नाम, मोबाईल नंबर, ई-मेल आदि भेजकर अपना पंजीयन करवा सकते है। जिला स्तर के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, संभाग स्तर के लिए संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा ज्यूरी गठित संगोष्ठी निर्धारित तिथि को प्रत्येक सहभागी का अधिकतम 10 मिनट का समय निर्धारित कर बेवीनार के माध्यम से ऑनलाईन आयोजित की जाएगी।


पाठ्यपुस्तकें प्राप्त करने के लिए समय सारणी की निर्धारित


खरगोन। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शासकीय ब्रेल प्रेस भोपाल को कक्षा पहली से 8वीं तक समस्त पाठ्यपुस्तकें ब्रेललिपि में मुद्रित किए जाने का आदेश जिलों से प्राप्त डिमांड अनुसार दिया गया था। शासकीय ब्रेलप्रेस भोपाल से प्राप्त पत्र अनुसार कक्षा पहली से 8वीं तक की समस्त ब्रेल पुस्तकों के प्रथम खंड तैयार हो चुके है। राज्य शिक्षा केंद्र के अपर संचालक ओएल मंडलोई ने समस्त जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र जारी कर कहा कि पाठ्यपुस्तकों के सेट्स भोपाल से प्राप्त करने के लिए समस्त जिलों के लिए समय सारणी बनाई गई है। समय सारणी अनुसार जिले आकर पाठ्यपुस्तकें प्राप्त कर सकते है। खरगोन जिले के लिए 2 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है।


Comments