अनिल पाटीदार बने नगर व्यापारी संघ अध्यक्ष


मण्डलेश्वर(अमन वर्मा)। बुधवार को नगर व्यापारी संघ के चुनाव सम्पन्न हुए। कार्यकारिणी के तीन पदों को लेकर हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मतदान की स्थिति बनी। सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद के निर्वाचन में अनिल पाटीदार ने अपने निकटतम प्रत्याशी मुस्तान बवाहिर को 62 मतों के अंतर से पराजित किया। अध्यक्ष पद के लिए अनिल पाटीदार, सचिव पद पर मुर्तुजा अली एवं कोषाध्यक्ष पद पर अमर मोयदे के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा चुनाव समिति के सदस्यों ने की। अनिल पाटीदार की अध्यक्ष पद पर विजयी होने पर पूर्व व्यापारी संघ अध्यक्ष मनीष राठौड़ ने शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए अपने दो वर्ष के कार्यकाल के लिए व्यापारी संघ के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया। चुनाव समिति के सदस्यों ओमप्रकाश अग्रवाल, विष्णु पाटीदार, सुनील पाटीदार, धर्मेंद्र जैन एवं रमणलाल अग्रवाल ने समस्त 241 व्यापारी मतदाताओं एवं प्रशासन को बिना किसी विघ्न के चुनाव सम्पन्न होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया । वही महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजुला मेवाडे ने व्यापारी संघ अध्यक्ष कोषाध्यक्ष व सचिव को शुभकामनाएं दी।


Comments