अब व्हाट्सएप पर भी बुक होगा भारत गैस का सिलेंडर: स्टेट हेड सोहेल

 


1800224344 पर हाय लिख कर बुकिंग कर सकते हैं  


 


खरगोन। घरेलू गैस सिलेंडर की बुकिंग को और भी आसान बनाने के लिए भारत गैस ग्राहकों के लिए नई सुविधा लेकर आया है। अब भारत गैस के ग्राहक व्हाट्सएप के जरिए गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं। यह बदलाव 1 अगस्त से शुरु हो जाएगा। यह जानकारी भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के स्टेट हेड सोहेल अख्तर ने शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि भारत गैस के देशभर में करीब सात करोड़ से ज्यादा ग्राहक है। कोरोना वायरस के चलते कंपनी ने अपने ग्राहकों को यह सुविधा मुहैया कराने का फैसला लिया है। अख्तर ने बताया कि भारत पेट्रोलियम के विभिन्न विभागों के अंतर्गत भारत गैस भी एक विभाग है जो भारत के विभिन्न हिस्सों में अपने सम्मानित ग्राहकों को गैस सिलेंडर की आपूर्ति सुनिश्चित करता है। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र दोनों को भारत पैट्रोलियम हमेशा से अपने ग्राहकों के प्रति काफी जवाब दे रहा है तथा समय.समय पर नई.नई इनीशिएटिव के साथ ग्राहकों से संपर्क करने की कोशिश करता है, जिसमें भारत गैस की एक नई की है। वह व्हाट्सएप के द्वारा भारत गैस के ग्राहकों द्वारा रिफिल सिलेंडर की बुकिंग है


रजिस्टर्ड मोबाइल के जरिये जुड़ सकते हैं 


ग्राहक कंपनी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सी 1800224344 पर हाय लिख कर अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं जो की ग्राहकों तक पहुंचने के लिए कंपनी का एक नया इनीशिएटिव है। ऐसे ग्राहक जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करते ऐसे सभी ग्राहक अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से भारत गैस के इस 7710955555 मोबाइल नंबर पर मिस कॉल दे करके भी अपने गैस की बुकिंग कर सकते हैं। 


डिजीटल पेमेंट की भी है व्यवस्था


रिफिल बुकिंग तथा डिलीवरी सिस्टम को पारदर्शी बनाने के लिए तथा ग्राहकों को सहूलियत प्रदान करने के लिए भारत गैस विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म पर डिजिटल तरीके से पेमेंट लेने के लिए भी उपलब्ध है जैसे कि पेटीएम गूगल पे, फिनो, बीपे आदि के द्वारा ग्राहक अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग का पेमेंट सीधे तौर पर कंपनी के खाते में कर सकते हैं। मिस कॉल बुकिंग की सुविधा खासकर मध्यप्रदेश के उन 2400000 ग्राहकों को लाभ प्रदान करेगा जिनको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में एलपीजी सिलेंडर दिया गया है।  


ग्राहकों को करीब लाने की कोशिश


अख्तर ने बताया कि व्हाट्सएप को बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं। इसे ना सिर्फ युवा बल्कि ओल्ड जेनरेशन के लोग भी काफी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में व्हाट्सएप के जरिए हम अपने ग्राहकों के और करीब जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर गैस बुक करने के बाद ग्राहकों को तुरंत एक कंफर्मेशन का मैसेज आएगा कि उनकी गैस बुक हो गई है। यह सुविधा आज से ही सभी भारत गैस के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। 


भारत की दूसरी सबसे बड़ी तेल कंपनी है


अख्तर ने बताया कंपनी का वार्षिक टर्नओवर लगभग 333000 करोड़ है। भारत पेट्रोलियम के पास कुल 4 रिफाइनरी है जो देश के अलग.अलग हिस्से में स्थित है। कंपनी का 9 अलग.अलग देशों में उपस्थिति है। कंपनी के पास लगभग 16000 पेट्रोल पंप तथा लगभग 6100 एलपीजी वितरक हैं जो देश के विभिन्न हिस्सों में फैले हुए हैं। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार की एक महारत्न कंपनी है, जो पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वाधान में कार्य करती है तथा रिफायनिंग और विपणन के क्षेत्र में भारत की दूसरी सबसे बड़ी तेल कंपनी है। 


 


राजेंद्र यादव


भारत गैस एजेंसी खरगोन 


 


Comments