आयुषी गुप्ता द्वारा राऊ पुलिस थाने पर पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधा गया
राऊ। आयुषी गुप्ता द्वारा किया गया सराहनीय कार्य , आयुषी गुप्ता ने राऊ थाने पर पुलिस कर्मियों को राखी बांधी और आभार व्यक्त किया राऊ थाने के अनिला जी जो के Si पद पर पदस्त है उनका कहना जाए की एक रक्षा सूत्र हमारे रक्षक पुलिसकर्मी भाई बहनों के लिए हर समय हमारी सुरक्षा के लिए अपने तीन त्योहारों पर भी घर परिवार से दूर रहते हैं कोरोना काल मैं दिन-रात सुरक्षा कवच बने रहे खुद की जान की बाजी लगाकर हमारा भी कर्तव्य है एक परिवार की तरह हो बहन बनकर भाई की कलाई पर राखी का पवित्र बंधन बांधे
बदले में भाई उनकी रक्षा का वचन देता है। ऐसा माना जाता है कि राखी के रंगबिरंगे धागे भाई-बहन के प्यार के बन्धन को मज़बूत करते है। भाई बहन एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं और सुख-दुख में साथ रहने का विश्वास दिलाते हैं। यह एक ऐसा पावन पर्व है जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को पूरा आदर और सम्मान देता है।
Comments
Post a Comment