आरोपी को जेल भेजा
शाजापुर । न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी राजेश पिता हरीभजन मीणा निवासी कांकरिया का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
संजय मोरे सहायक जिला मीडिया प्रभारी शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 9 अगस्त 2020 को फरियादी चांद सिंह अपनी दुकान पर आया तो उसे शटर का ताला टूटा हुआ मिला। उसने दुकान के अंदर जाकर देखा तो उसे सामान नहीं दिखा । रात के समय कोई अज्ञात चोर सामान चुराकर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट उसने थाना कालापीपल पर की थी। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 11 अगस्त 2020 को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया । जहां से उसका जेल वारंट बनाकर उसे उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
Comments
Post a Comment