आप सभी घरों में ही मनाए त्यौहार- तहसीलदार
सार्वजनिक स्थानों पर नहीं मना सकेंगे गणेश उत्सव व मोहर्रम
तहसीलदार व थाना प्रभारी के समक्ष समाज के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी
भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। आगामी त्योहारों गणेशोत्सव मोहर्रम डोला ग्यारस देखते हुए थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर आने वाले त्यौहार क्षेत्रवासी अपने घरों में हो मनाए और व्यापारी वर्ग द्वारा चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे जन सहयोग की सहायता से लगवाए जिससे वाद विवाद जेसी घटनाओं पर ज्यादा आसानी से रोकथाम हो सके। वहीँ तहसीलदार मनोज चौहान ने बैठक में उपस्थित लोगों को कहा कि आप सभी शोसल डिस्टेसिंग के साथ त्यौहार घरों में ही मनाए यह केंद्रीय गृह मंत्रालय का आदेश है साथ ही चौहान ने कहा कि गणेश जी प्रतिमा 2फीट से ज्यादा की न हो एवं मौहर्रम में ताजिये सीमित ऊँचाई के ही बनाये जाए। विसर्जन में सिर्फ 5लोगों की ही अनुमति रहेगी ।कोरोना संक्रमण को रोकना है तो आप सभी प्रशासन के नियमों का पालन करे साथ ही ग्रामीणों को भी मुहँ पर मास्क शोसल डिस्टेसिंग और बार बार साबुन से हाथ धोने की समझाइश दे।
इस अवसर पर सभी धर्म के पदाधिकारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment