250 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी

जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न



खरगोन 17 अगस्त 2020।सोमवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा कि वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में नए कोविड केयर सेंटर स्थापित करने होंगे। हालांकि जिले में मरीजों का रिकवरी रेट काफी अच्छा है, लेकिन समय को देखते हुए नए कोविड केयर सेंटर जरूरी है। कलेक्टर श्री डाड ने समुह के समक्ष कहा कि बिस्टान रोड़ स्थित स्टेडियम मैदान के पास स्थित छात्रावासों में से 2 छात्रावास में नए कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे। कलेक्टर श्री डाड ने आदिम जाति विभाग के सहायक आयुक्त जेएस डामोर से कहा कि इन दोनों छात्रावासों में स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका से समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई, पानी सहित अन्य समुचित व्यवस्थाएं जुटाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम श्री सत्येंद्र सिंह, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, डॉ. दिव्येश वर्मा, ओम पाटीदार, अलताफ आजाद उपस्थित रहे।


 


पर्चीधारक व बीपीएल कार्डधारी को प्राप्त हो रहा है खाद्यान्न


कलेक्टर श्री डाड ने खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई से कहा कि महेश्वर एवं मंडलेश्वर के केवट समाज के कुछ लोगों को खाद्यान्न नहीं मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस पर खाद्य अधिकारी ने कहा कि केवट समाज के जिन परिवार के बीपीएल राशन कार्ड व पर्चीधारक है, उन्हें राशन प्राप्त हो रहा है, लेकिन कुछ ऐसे लोग है, जो सामान्य है। उनके पास कोई राशन कार्ड नहीं है। इसलिए उन्हें राशन प्राप्त नहीं हो पा रहा है। कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि फिर भी ऐसे परिवारों की सूची बुलवाकर एक बार जरूर देख लें, अगर उनमें कोई पात्र हो, तो उन्हें खाद्यान्न जरूर उपलब्ध करवाएं। महेश्वर और मंडलेश्वर के केवट समाज के बीपीएल और पर्चीधारकों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।


Comments