15 अगस्त को सहयोग से सुरक्षा अभियान का होगा शुभारंभ


खरगोन 11 अगस्त 2020। प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के प्रकरण लगातार पाए जा रहे है। खासकर अनलॉक के बाद आमजनता के व्यवहार, परिवर्तन की आवश्यकता को देखते हुए प्रदेश के विभिन्न विभागों और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 15 अगस्त से सहयोग से सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की थीम सहयोग से सुरक्षा है और इसके लिए सहयोग व समर्थन से ही विजय कोरोना समाप्ति का दृढ़ निश्चय पंच लाईन दी गई है। इस संबंध में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने वीसी के माध्यम से निर्देश दिए है। वीसी हाल में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड और जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


 


अभियान के मुख्य बिंदू


15 अगस्त से लगातार चलने वाले इस अभियान के लिए मुख्य बिंदू चिन्हांकित किए गए है, जिसके अनुरूप विभिन्न विभाग रूपरेखा के अनुसार क्रियान्वयन करेगा, जिसमें मुख्य रूप से लोगों की धारणा है कि “लॉकडाउन खत्म, मतलब कोरोना खत्म“ पर लोगों की धारणा को दूर करना। नागरिकों द्वारा सुरक्षा की उपायों का पालन नहीं करने, उच्च जोखिम समुह की जानकारी का अभाव, नए व्यवहार व आदत अपनाना कठिन प्रक्रिया है। वहीं समाज में यह धारणा बन गई है कि युवा व गांव सुरक्षित है और जीवन यापन के लिए लोग जोखिम उठा रहे है। इन बिंदुओं को ध्यान में रखकर कई विभाग लगातार गतिविधियां अपनाकर कार्य करेंगे। 15 अगस्त को शुभारंभ के पश्चात सांसद, विधायक, पंच-सरंपच, पार्षद एवं अधिकारियों द्वारा शपथ पत्र हस्ताक्षर कर सोशल मीडिया पर प्रेषित करेंगे।


Comments