वनवासी कल्याण परिषद ने स्व. रामजी को दी भावभिनी श्रद्धांजलि
खरगोन। वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव रामजी (73) का गत दिनों हृदयाघात से निधन हो गया, उनके निधन से समूचे आदिवासी समाज में शोक की लहर व्याप्त है। स्व. रामजी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए वनवासी कल्याण परिषद की जिला इकाई द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। बीटीआई रोड़ स्थित कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्व. रामजी के चित्र पर माल्यार्पण कर आदिवासी समाज के उत्थान के लिए जीवन पर्यंत उनके द्वारा किए गए कार्यो को याद करते हुए उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की। परिषद के जिलाध्यक्ष कल्याण अग्रवाल ने सभा में रामजी के निधन को समूची मानव जाति के लिए अपुरणीय क्षति बताते हुए कहा कि जगदेवजी बाल्यकाल से ही वनवासी कल्याण आश्रम से जुड़े रहे और हमेशा वनवासियों के कल्याण के लिए कार्य करते रहे। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया। उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है। वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत सचिव रामनिवास अग्रवाल सीए ने कहा कि जगदेव रामजी का निधन सिर्फ वनवासी समाज ही नहीं, बल्कि समूचे देश के लिए अपूर्णीय क्षति है, उन्होंने अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक वनांचल समाज के लिए जिस प्रकार स्वयं को समर्पित कियास वह राष्ट्र मनीषियों की हमारी सनातन संस्कृति का एक चरित्र है। उन्होंने अभावों के बीच पहले शिक्षा अििर्जत की और फिर वनवासी और समाज की मुख्यधारा के बीच गहराती खाई को पाटने के लिए सेतु बन कार्य किया, जो प्ररेणादायी है। इस दौरान परिषद के जिला संगठन मंत्री मेहतापसिंह बर्डे, ईश्वरसिग परिहार, रणजीत सिंह डण्डीर, पुष्पेंद्र सिंह मंडलोई, कालूसिग पथरोड, ओमप्रकाश आर्य, कालूसिग मण्डलोई, महेश खराडी, मालसिग बघेल, शम्भु सिंह चौहान आदि ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
Comments
Post a Comment