उमरखली रोड़ स्थित पिछड़ा वर्ग छात्रावास में स्थानांतरित होगा कोविड केयर सेंटर

खरगोन 28 जुलाई 2020। टेमला रोड़ स्थित नपा के बीएलसी क्वाटर्स में स्थापित किए गए कोविड केयर सेंटर को उमरखली रोड़ पर नवनिर्मित पिछड़ा वर्ग छात्रावास में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड मंगलवार को नवनिर्मित पिछड़ा वर्ग छात्रावास का निरीक्षण किया। इस छात्रावास में स्थानांतरित होने वाले कोविड केयर सेंटर को ध्यान में रखते हुए इस भवन में पृथक-पृथक लेट-बाथ की सुविधा अनुकुल पाई गई। ज्ञात हो कि संक्रमित व्यक्तियों के लिए वर्तमान में कोविड केयर सेंटर टेमला रोड़ पर स्थापित किया गया हैं। यहां से ऐसे मरीजों को अन्यत्र शिफ्ट कर व्यवस्थित सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। जबकि कोरेनटाईन सेंटर वहीं रहेगा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री डाड ने निर्देश दिए कि शीघ्र ही यहां 50 बिस्तर की व्यवस्था की जाए। साफ, सफाई व लाईट की पर्याप्त सुविधा तथा ऊपरी तल पर दो अलग-अलग विंग को अलग करने के लिए अस्थाई दरवाजा लगाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी इतिशा जैन, डॉ. दिव्येश वर्मा एवं डॉ. अनुपम अत्रे उपस्थित रहे।


=============


श्रीकृष्ण टॉकीज के स्वागत कक्ष में स्थापित होगा सैंपल सेंटर


=============


शहर के बीचों-बीच संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लेने के लिए सैंपल कलेक्शन सेंटर श्रीकृष्ण टॉकीज के स्वागत कक्ष में बनाया जाएगा। सैंपल कक्ष बनाने के लिए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कक्ष का निरीक्षण किया। यहां आरआरटी टीम के सदस्य व कलेक्शन टीम उपस्थित रहेगी। यहां ऐसे संदिग्ध व्यक्ति, जो कांटेक्ट ट्रेसिंग में सामने आए है या बाहर से आए है और जिन्हें अस्पताल जाने में कोई समस्या है, ऐसे व्यक्तियों का सैंपल कलेक्शन इसी सेंटर पर किया जाएगा।


Comments