ट्रेक्टर चोरी के आरोपीगण को भेजा जेल

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया की न्यायालय जेएमएफसी  शुजालपुर धीरज कुमार द्वारा आरोपीगण अरसद खॉ पिता आजाद खॉ निवासी निपानीया थाना अकोदिया और समद खॉ उर्फ सोनू पिता हलीम खॉ उम्र 22 वर्ष निवासी सलसलाई को जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया ।


 


 संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 17/07/2020 के रात्री10 बजे फरियादी बसंतीलाल ने सोनालीका ट्रेक्‍टर जो एक महीने पहले खिची साहब के शौ रूम से खरीदा था। जिसका रजिस्‍ट्रेशन नंबर उसके पास नही आया था। अपने बाडे में खडा किया था। सुबह उठकर देखा तो ट्रेक्टर नही दिखा। कोई अज्ञात बदमाश रात्रि में ट्रेक्टर चुराकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर सिटी पर की । अनुसंधान के दौरान को दिनांक 28/07/2020 को आरो‍पीगण को गिरफतार‍ किया गया। आज दिनांक 29/07/2020 को आरोपीगण को सक्षम न्‍यायालय में पेश किया गया। जहां से उनका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।


 


 


 


Comments