ट्रक चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

खरगोन 22 जुलाई 2020। खरगोन पुलिस द्वारा दो दिन में ट्रक चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है, जहां से उसे जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जुलाई 2020 को फरियादी युसूफ पिता काले खान निवासी मोहन टॉकीज टेकड़ी मोहल्ला खरगोन ने थाना खरगोन में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने अपना ट्रक खंडवा रोड़ पर सालीमार होटल के पास खड़ा किया था, जिसे कोई अज्ञात चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाने में 529/2020 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान एवं एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्राप्त निर्देशों पर थाना प्रभारी द्वारा टीम का गठन किया और कार्यवाही शुरू की और आसपास के जिले खंडवा, बड़वानी, धार एवं इंदौर को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचित कर सभी थानों पर नाकाबंदी कराई गई। इस दौरान मूखबीर से प्राप्त सूचना पर आरोपी श्यामलाल उर्फ श्याम पिता महेंद्र सोलंकी निवासी ग्राम बोरखेड़ा थाना बिस्टान को ट्रक सहित धरदबोचा और गिरफ्तार कर खरगोन न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया। कार्यवाही में थाना प्रभारी जगदीश गोयल, उनि पप्पू मोर्य, छत्रपालसिंह धुर्वे, आर लक्ष्मीकांत मीणा, रामलाल सेलवाने, रमेश खेड़े व सैनिक राकेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।


Comments