स्वास्थ्य केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

खरगोन(अमन वर्मा)। ग्राम रायबिडपुरा जिला खरगोन में कोरोनावायरस के बीच ब्लड बैंक में ब्लड की भारी कमी को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र में दस्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के कुल 61 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ग्राम के सरपंच देवीसिंह सिंह मंडलोई सचिव मंगल सिंह मंडलोई युवा गुर्जर समाज अध्यक्ष संतोष पटेल व ग्राम के पंकज राठौड़ राहुल पटेल लोकेश पटेल अश्विन वर्मा धमाल वर्मा व शुभम पटेल उपस्थित थे इस अवसर पर,महाविद्यालयीन इकाई खरगोन के , श्री जय गिरी गोस्वामी श्री नमन मंडलोई, श्री शुभम महाजन,एवं जय महाराणा रक्तदान समूह खरगोन के रक्तमित्र प्रखर कर्मा, शिवम मंडलोई ब्लड बैंक अधिकारी डॉ, हेमेंद्र मुच्छला, लैब टेक्निशन श्री राकेश गुर्जर, व स्ताप नर्स श्रीमती कीर्ति चौहान रायबिडपुरा स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सुनील पाटीदार व स्टाफ का सहयोग रहा।


Comments