स्थाई वारंटी को भेजा जेल
शाजापुर । जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शाजापुर द्वारा आरोपी भगतसिंह पिता कालुराम निवासी शिवनगर सारंगपुर को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया ।
आरोपी के विरुद्ध जेएमएफसी न्यायालय में आपराधिक प्रकरण लंबित है । जिसमे उसके विरुद्ध दिनांक 27.12.2019 को स्थाई गिरफतारी वारंट जारी किया गया था। थाना कोतवाली द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर पेश किया गया था।
Comments
Post a Comment