सोमवार लॉकडाउन होने से अब शनिवार को खुलेंगे शासकीय कार्यालय
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न
खरगोन 28 जुलाई 2020। मंगलवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने आदेश दिए कि सोमवार को लॉकडाउन होने के कारण अब शनिवार को भी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे। ज्ञात हो कि प्रत्येक माह के द्वितीय व तृतीय शनिवार को राज्य शासन द्वारा सामान्य अवकाश घोषित किए है, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर श्री डाड ने जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह द्वारा लिए गए निर्णय को ध्यान में रखते हुए दो दिन रविवार व सोमवार को लॉकडाउन घोषित किया है। सोमवार को भी शासकीय कार्यालय बंद रखे जाते है। शासकीय कार्यों को देखते हुए कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि अब शनिवार को भी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, डॉ. अजय जैन, डॉ. जेसी पालीवाल, कल्याण अग्रवाल, ओम पाटीदार, अलताफ आजाद, शैलेष महाजन व अमित महाजन उपस्थित रहे।
=================
लगातार यात्रा करने वालों की सूची बनाई जाएगी
=================
बैठक में सदस्यों ने बाहर से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन के कोरेनटाईन को लेकर चर्चा की। कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों को कोरेनटाईन करने का मकसद सिर्फ परिवार व आसपास के लोगों को संक्रमित होने से बचाना है। क्योंकि कांटेक्ट हिस्ट्री में कई ऐसे मामले सामने आए है कि बाहर से आने वाले व्यक्ति ने परिवार व आसपास के लोगों को बड़ी संख्या में संक्रमित किया है। इसके जीवंत उदाहरण खोड़ी फेक्ट्री, ग्राम चोली व भीकनगांव का दौड़वा गांव है। हम नहीं चाहते है कि हॉटस्पॉट से आने वाले व्यक्ति संक्रमण फैलाएं। इसलिए ऐसे ड्राईवर व व्यवसायी जो नियमित रूप से इंदौर, भोपाल या खंडवा व अन्य स्थान की यात्रा कर रहे है उनकी सूची तैयार की जाएं। यह सूची संबंधित एसोशिएशन के द्वारा प्राप्त की जाएगी, जिससे उन्हें अनावश्यक रूप से चेक पोस्ट पर समस्या न हों और उनके पास बनाए जा सके। इसके पश्चात प्रत्येक 3-4 दिन में दिए गए स्थान से रेंडम सैंपलिंग की जाएगी। वहीं जो व्यक्ति बाहर से आने वाले है, उनका नाम व पता लिखकर कोरेनटाईन किया जाएगा। ऐसे व्यक्तियों को वन टाईम चेक पोस्ट पर इंट्री करनी होगी। इसमें वे स्थान जहां से आ रहे है और जहां पर रहना है, आदि जानकारी ली जाएगी। जानकारी लेने के पश्चात यह डेटा संबंधित कंट्रोल रूम पर भेजा जाएगा। इसके उपरांत उस व्यक्ति पर निगरानी की जाएगी।
Comments
Post a Comment