सोमवार को सशर्त लॉकडाउन में छूट
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न
खरगोन 31 जुलाई 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में सदस्यों ने आम नागरिकों की जरूरतों और मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन का हवाला देते हुए सोमवार को लॉकडाउन से छूट देने की बात रखी। सदस्यों ने कहा कि गत सोमवार से प्रशासन द्वारा लगातार की गई कार्यवाही के बाद लोग मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने लगे है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को लॉकडाउन से मुक्त रखा जा सकता है। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा कि यह सच है कि बिना मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर प्रशासन द्वारा ज्यादा संख्या में कार्यवाही की गई है। यदि नागरिक कोरोना काल में इन निर्देशों का पालन करता है, तो सोमवार को लॉकडाउन में सशर्त छूट दी जा सकती है। आम नागरिकों को अब स्व अनुशासित होना होगा। आम नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सशर्त राहत दी जा रही है। यह राहत सिर्फ प्रयोग के तौर पर इस सोमवार (3 अगस्त) की दी जाती है। अगर नागरिक मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते है, तो आगे के लिए अच्छा संकेत हो सकता है। प्रशासन भी लॉकडाउन के समर्थन में नहीं है, लेकिन कुछ मजबुरियां ऐसी है, जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य को देखते हुए ऐसे कदम उठाना जरूरी हो गया है। फिर भी नागरिकों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सोमवार को छूट दी जा रही है। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, डॉ. अजय जैन, डॉ. जेसी पालीवाल, कल्याण अग्रवाल, ओम पाटीदार, अलताफ आजाद, शैलेष महाजन व अमित महाजन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment