स्कूल शिक्षा की गतिविधियों एवं प्राथमिकताओं पर फेसबुक लाईव 27 जुलाई को

 


खरगोन 24 जुलाई 2020। स्कूल शिक्षा विभाग की वर्तमान गतिविधियों एवं प्राथमिकताओं पर 27 जुलाई को प्रातः 11 बजे से विभाग के फेसबुक पेज के माध्यम से एक लाइव सत्र का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं विशेषज्ञ मार्गदर्शी भूमिका में रहेंगे। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में शिक्षकों एवं अन्य मैदानी सहयोगियों को जोड़ा जाए, जिससे वे विभागीय गतिविधियों एवं प्राथमिकताओं से सीधे परिचित हो सके। विभाग के फेसबुक Department of School Education, Madhya Pradesh टाइप करें या https:@@www-facebook-com@schooledudeptmp@ से फेसबुक खोलकर लाइक करें।


Comments