शाजापुर स्थाई वारंटी को जेल भेजा
शाजापुर 28 जुलाई शैलेंद्र जीनवाल एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी संजीव कुमार पालीवाल, शाजापुर द्वारा आरोपी गोपाल पिता मांगीलाल फूलमाली, नि. खतिया मोहल्ला, सारंगपुर जिला राजगढ़ का जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया।
आरोपी के विरूद्ध धारा 11 घ पशु क्रूरता का मामला न्यायालय में लंबित है। आरोपी के विरुद्ध दिनांक 06-08-2019 को न्यायालय द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। थाना कोतवाली शाजापुर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया।
Comments
Post a Comment