शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


खरगोन 20 जुलाई 2020। नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जून 2020 को फरियादी ने थाना करहीं में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लड़की कहीं चली गई है। उसे आसपास व रिश्तेदारों के यहां भी तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। फऱियादी व परिवारजनों द्वारा शंका व्यक्त की गई कि उसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कही ले गया है। प्रकरण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान एवं एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार ने थाना प्रभारी को टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसडीओपी शैलेंद्र श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी उनि.सुदामा मोरे ने टीम का गठन किया। अनुशंधान के दौरान पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी पीड़िता को कुशलगढ़ दमाली थाना बडगोंदा जिला इंदौर ले गया है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस की टीम भी बताएं हुए स्थान पर पहुंची और आरोपी विकास पिता भगवान निवासी ग्राम करोंदिया खुर्द के कब्जे से पीडिता को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पीड़िता ने अपने कथनों में बताया कि घटना दिनांक को आरोपी शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया और मेरे साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के कथनों के आधार पर धारा 366, 366ए, 376, 376(2)(छ) एवं 03/04, 5एल/6 पॉक्सो एक्ट का समावेश कर अनुसंधान मे लिया। वहीं आरोपी विकास ने भी पुछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया। कार्यवाही में थाना प्रभारी करही उनि.सुदामा मोरे, उनि. साधना पुरे, आर संदीप चौहान, कुलदीप खेडेकर व आर. योगेश पाटील का सराहनीय योगदान रहा है।


Comments