सट्टा खेलते हुये 15 आरोपी गिरफ्तार

 खरगोन  29/07/20।  पुलिस मुख्‍यालय भोपाल द्वारा जारी माफिया , सट्टा जुआ के विरूद्ध अभियान के तहत खरगोन जिलें के थाना मेनगॉव के अंतर्गत पर मनीष मार्केट के पीछे पानी की टंकी के पास खरगोन - इंदौर रोड़ पर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्‍द्र सिंह चौहान के निर्देशन में जिला मुख्‍यालय से पुलिस टीम गठित कर दबिश हेतु भेजी गई । 


 दबिश के दौरान थाना मेनगॉव क्षेत्र पर मनीष मार्केट के पीछे पानी की टंकी के पास खरगोन - इंदौर रोड़ पर सट्टा खेलते हुये 15 व्‍यक्तियों को हिरासत में लिया गया । सट्टा खेल रहे व्‍यक्तियों से 26,300 /- रूपयें नगदी बरामद की गई । साथ ही घटना स्‍थल से सट्टा पर्ची , 7 दो पहिया वाहन, तथा 7 मोबाईल फोन जप्‍त किये गये । 


  सट्टा खेलते हुये पकड़ में आये आरोपियों के नाम 1- मोबिन पिता युसूफ जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी सुखपुरी , 2- देवदास पिता राजाराम पाटीदार उम्र 40 साल निवासी पाटीदार मोहल्‍ला ग्राम टेमला, 3- सत्‍यम पिता सत्‍यम चौहान जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी राजपूत मोहल्‍ला गोगॉवा, 4- रियाज पिता सईद मंसुरी जाति मुसलमान उम्र 38 साल निवासी उर्दू स्‍कुल के पीछे संजय नगर खरगोन, 5- रविंन्‍द्र पिता सुभाष चौहान जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी मांगरूल , 6- सुभाष पिता गुलाबसिंह जाति भीलाला उम्र 20 साल निवासी दामखेड़ा कॉलोनी खरगोन, 7- पूनमचंद पिता रामेश्‍वर अग्रवाल उम्र 68 साल निवासी रहीमपुरा खरगोन , 8- मथुरालाल पिता दगडू यादव उम 63 साल निवासी पटेल नगर खरगोन , 9- मुकेश पिता मंशाराम सावले जाति हरिजन उम्र 36 साल निवासी टेमला , 10- बुधिया पिता कालू जाति भील उम्र 50 साल निवासी रहीमपुरा खरगोन , 11- आसीफ पिता नियाज अली मुसलमान उम्र 26 साल निवासी छोटी मोहन टॉकिज खरगोन, 12- शनि पिता श्रीकृष्‍ण नामदेव जाति हरिजन उम्र 17 साल निवासी दामखेड़ा कॉलोनी खरगोन, 13- विराज पिता रघुवीर साठे जाति कुल्‍मी पटेल उम्र 29 साल निवासी रणगॉव , 14- कुलदीप पिता कैलाश पाटीदार उम्र 28 साल निवासी दामखेड़ा कॉलोनी खरगोन , 15- अरमान पिता इकबाल जाति मुसलमान उम्र 18 साल निवासी छोटी कसरावद को गिर. किया गया हैं । आरोपीगणो के उक्‍त कृत्‍य सट्टा अधिनियम के अंतर्गत पाये जान पर थाना मेनगॉव पर अपराध क्रं. 306 /20 धारा 4क सट्टा अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं । आरोपियों से पूछताछ किये जाने पर सट्टा संचालक मुख्‍य आरोपी लक्‍की उर्फ शुभम गुप्‍ता फरार हो गया , जिसकी तलाश की जा रहीं हैं । 


  उक्‍त कार्यवाही में उनि दीपक यादव , आर. 828 तरूण राठौड़ , आर. 784 पिंटु रघुवंशी , आर. 902 अमित श्रीपाल, आर. 1037 सूर्या रघुवंशी , 1045 अतुल पटेल, 1012 सुमित भदौरिया , आर. 959 मनोज कुशवाह तथा आर. 1060 प्रतिक का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।


Comments