सांसद पटेल ने कि स्वदेशी अपनाने की अपील
खरगोन। सांसद गजेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं वोकल फॉर लोकल मुहिम को गति देने के प्रयास शुरु कर दिए है। शुक्रवार को सांसद ने वीडियो संदेश जारी करते हुए जिलेवासियों से अपील की है कि वे समृद्ध एवं सशक्त राष्ट्र के लिए चलाएं जा रहे अभियान में सहभागिता करें और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं। सांसद ने कहा कि सभी को एक साथ आने की जरूरत है। इस कोरोना काल संकट को संभावनाओं में बदलने की जरूरत है और हम ऐसा करके रहेंगे। देश का विकास तेजी से तभी होगा जब वह स्थानीय स्तर का आधार मजबुत होगा।
त्यौहारों पर बनाएं चीनी सामान से दूरी
सांसद ने कहा सरकार प्रयास कर रही है कि कुटीर और लघु उद्योग को बढ़ावा दिया जाए, जिससे त्यौहारों सहित आमदिनों में बाहर से आने वाली चीजों को देश में ही बनाकर लोगों तक पहुंचाया जाए, इससे गरीब लोगों का रोजगार भी चल सके और लोकल चीजों का मार्केट भी बन सकेगा। इसकी शुरुआत में आगामी दिनों में आने वाले राखी के त्यौहार से ही करें। ताकि इन राखियों से चीन से आने वाली राखियों को चुनौती दी जा सके।
Comments
Post a Comment