सांसद नंदकुमार चौहान के प्रयासों से जुड़ेगा हाईवे से बैडिया
बैड़िया ( राजेंद्र नामदेव)बडवाह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बैड़िया को ग्राम सगडियाव में इंदौर - इच्छापुर हाईवे से जोड़ने के लिए क्षेत्र की जनता की वर्षो पुरानी सड़क निर्माण की मांग पूरी हुई है । प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 18 किमी लंबी इस सड़क को स्वीकृति देने एवं बजट का आवंटन कर क्षेत्र को सड़क के रूप में ये सौगात मिली है । सड़क की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र में खुशी व्याप्त होते हुए जनता का वर्षो पुराना सपना पुरा होने जा रहा है । यह सड़क बैड़िया बस स्टैंड से बगदा-खुर्द, गोडारिया, हीरापुर, दसोड़ा, जिरावट, सगडीयाव गांव होते हुए इंदौर-इच्छापुर हाईवे को जोड़ती है । जिससे की बेडिया से खण्डवा की दुरी 16 किलोमीटर की दूरी कम होगी । वर्ष 2017 में प्रथम बार इस सड़क का प्रस्ताव भाजपा राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत हुआ । जिसकी स्वीकृति वर्ष 2018 में 4.26 करोड़ बजट के साथ किया गया था । इस सड़क का कार्य प्रारम्भ होने के पूर्व ही राज्य सरकार परिवर्तन होने से इसे निरस्त कर दिया गया था । वर्तमान वर्ष में भाजपा के पुनः सरकार में आने के उपरांत लोकप्रिय सांसद श्री नन्दकुमारसिंह चौहान के निर्देशन व मार्गदर्शन में इस सड़क को स्वीकृति दी गई । और जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है । इस सड़क के प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए भाजपा सनावद ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष कुसुम बिर्ला ने विगत 4 वर्षो तक क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए पूर्ण निष्टा से प्रयास किया जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र की जानता को यह सौगात मिली है । मण्डल अध्यक्ष कुसुम बिर्ला ने इस सड़क प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए अनोको बार भोपाल मंत्रालय एवं खण्डवा-बुरहनपुर सांसद कार्यालय के दौरे निजी खर्च पर किये है और साथ ही क्षेत्र की जानता को भरोसे में लेते हुए सड़क निर्माण का आश्वासन भी दिया । भाजपा सनावद ग्रामीण मण्डल सहप्रभारी जय करोड़ा ने बताया कि इस सड़क योजना का लाभ बेडिया ग्रामीण के साथ पीपलगोन - कसरावद की जनता को भी मिलेगा और बैड़िया क्षेत्र के विकास में इस सड़क की अपनी एक अलग भूमिका रहेगी जिससे बैड़िया क्षेत्र के विकास की गति तेज होगी । खण्डवा- भीकनगाँव क्षेत्र के किसान आसानी से अपनी फसल बेडिया मंडी लाने में सुविधा मिलेगी । । सड़क की सौगात मिलने पर क्षेत्र की ओर से बैडिया नगर अध्यक्ष राजेंद्र नामदेव, प्रेमलाल पटेल, गोपाल कानूनगो, सुनील राणा, रामेश्वर सिनगुने, प्रेमलाल सिनगुने, नरेन्द्र गवशिंदे, देवकरण करोड़ा, ओम राठोर, बलीराम पटेल, पंकज बिरला, सदाशिव चौधरी, राकेश वर्मा सहित अन्य भाजपा सनावद - बैडिया ग्रामीण मंडल के कार्यकृताओ ने सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान जी पुर्व विधायक हितेन्द्र सिह सोलंकी एव मंडल अध्यक्ष कुसुम बिरला जिन्के अथक प्रयास से यह स्वकृति मिली का आभार जताया है जिनके कुशल निर्देशन व प्रयासो से विकास के काम लगातार आगे बढ़ रहे है और लोगों को इसका लाभ मिल रहा है ।
Comments
Post a Comment