राज्यपाल का निधन, प्रदेश में 5 दिनों का राजकीय शोक

 


खरगोन 21 जुलाई 2020। मप्र के राज्यपाल श्री लालजी टंडन का मंगलवार प्रातः लखनऊ अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया है। निधन के पश्चात मप्र शासन ने मंगलवार से 25 जुलाई शनिवार तक राजकीय शोक घोषित किया है। 5 दिनों तक शासकीय इमारतों पर लगे राष्ट्रीय ध्वज आधा झूकाया जाएगा। वहीं आगामी 5 दिनों तक प्रदेश में किसी भी तरह के शासकीय कार्यक्रम और मनोरंजन के अन्य आयोजन नहीं होंगे। मंगलवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने राज्यपाल के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की। वहीं कलेक्टर कार्यालय स्थित राष्ट्रीय ध्वज को भी आधा झुकाया गया है। मंगलवार को प्रदेश के सभी ऑफिस, शिक्षा संस्थान और स्टेट पब्लिक सेंटर बंद रखे गए।


Comments