पुलिस ने अवैध शराब बरामद की


 


 खरगोन । समीप ग्राम मोहना में खारक नदी के किनारे पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची शराब बरामद की बरामद शराब 55 लीटर केनो मे एवं 53 लीटर भी अलग-अलग केनो भरी हुई थी पुलिस थाना बिसटान के उपनिरीक्षक अमित पवार ने बताया कि खारक नदी के किनारे सुनील पिता सोनू मानकर उम्र 25 वर्ष निवासी उमरखली व सोनू पिता रायला उम्र 21 वर्ष निवासी मोहना को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया पुलिस ने दोनों आरोपियों पर अलग अलग प्रकरण बना कर न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया


Comments