फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खरगोन 18 जुलाई 2020। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज प्रकरणों के फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भगवानपुरा के एक प्रकरण का आरोपी राजू पिता फत्तू निवासी मंडवखेड़ा हाल तिरी ऊन वर्ष 2005 से फरार है। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 232/1995 धारा 341, 323, 325, 506 व 34 भादवि का पंजीबद्ध था। आरोपी को मुखबीर की सूचना पर आरोपी को गत शुक्रवार को गिरफ्तार किया और शनिवार को खरगोन न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। वहीं मंडलेश्वर थाने के फरार आरोपी योगेश पिता रामछगनलाल निवासी गुर्जर मोहल्ला बहादरपुर थाना लालबाग जिला बुरहानपुर पर वर्ष 2016 में धारा 138 एनआई एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध था। आरोपी को मुखबीर की सूचना पर गठित टीम द्वारा शनिवार को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया और न्यायालय मंडलेश्वर में पेश किया। इसके अलावा थाना गोगावां के एक प्रकरण का फरार आरोपी विक्रम उर्फ इकराम पिता जसला निवासी मेंदरानिया थाना वरला जिला बड़वानी पर थाने में 274/2015 धारा 294, 323, 506 व 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध था। मूखबीर की सूचना पर फरार आरोपी को उसी के गांव से शक्रवार को गिरफ्तार किया और खरगोन न्ययालय में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया है। तीनों ही प्रकरणों के आरोपियों को गिरफ्तार करने में संबंधित थाना प्रभारी व अन्य जवानों का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment