नियमों का पालन नहीं करने पर दुकानों पर की कार्यवाही


खरगोन 18 जुलाई 2020। शहर स्थित दुकान संचालकों द्वारा शासन व प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करनें पर विभिन्न दुकानों पर कार्यवाही की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार अमले द्वारा गुरूवार व शुक्रवार को एमजीरोड पर एंकर इलेक्ट्रिक हाउस, सराफा मार्केट मे माधव कलेक्शन एवं पार्वती कलेक्शन, बिस्टान तिराहे पर संजय किराणा स्टोर्स, श्रीनाथ ट्रेडर्स, जवाहर मार्ग पर राधा कृष्ण ट्रेडर्स, अंबिका रोड लाईंस को बगैर मास्क के ग्राहक एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर सील करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में नायब तहसीलदार मुकेश निगम, नायब तहसीलदार जागृति जाट, राजस्व निरीक्षक मोबिन खान, पटवारी राकेश मालविया एवं राकेश पिपलोदे शामिल रहे।


Comments