मोटरसायकिल चोरी के आरोपीगण को भेजा जेल
शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार थाना शुजालपुर मंडी के चोरी के अलग अलग अपराधो में गिरफतार आरोपीगण से तीन मोटरसायकिल पुलिस रिमाण्ड के दोरान जप्त की गई । न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा उक्त आरोपीगण सीताराम पिता सुरेश कंजर व बुधराम पिता कुमेरसिंह कंजर निवासीगण माधोपुर का आज दिनांक 20 जुलाई 2020 को जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
Comments
Post a Comment